मिल्कीपुर में आयोजित होगी महिला दौड़ प्रतियोगिता

प्रतिभागी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाली छात्राओं महिलाओं को मिलेगा विशेष पुरस्कार


मिल्कीपुर क्षेत्र में पहली बार आयोजित होने वाली महिला दौड़ प्रतियोगिता बनी कौतूहल का विषय ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिल्कीपुर स्थित स्टैंडर्ड कैरियर इंस्टिट्यूट की ओर से महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रदीप चौरसिया ने बताया कि आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा जिस के क्रम में हमारे संस्थान की ओर से 3 किलोमीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें केवल महिलाएं प्रतिभाग करेंगी उन्होंने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता मिल्कीपुर बाजार स्थित तिराहे से कलुआ मऊ इंटर कॉलेज तक होगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता आगामी रविवार को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। लंबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को जो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करेंगे उन्हें संस्थान की ओर से सिलाई मशीन तथा द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली महिला को साइकिल एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को टेबल फैन प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागी महिलाओं को संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समाप्त होने के उपरांत ही होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट