
शनिवार को बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के आसार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 10, 2021
- 266 views
अयोध्या ।। इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने मंगलवार को अयोध्या सहित निकटवर्ती जिलों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए शनिवार से बादल छाए रहने व बारिश की संभावना जताई है।
मार्च के प्रथम सप्ताह में ही दिन के पारा 30 डिग्री तक पार कर रहा है। मंगलवार को भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। दोपहर का दिन का तापमान 32.5 डिग्री पहुंच गया। जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा।
न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। नमी अधिकतम 91 व न्यूनतम 56 फीसदी रही। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्रा ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि इसी सप्ताह में 12, 13 व 14 मार्च से बदली छाए रहने व 13 मार्च को अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी व रायबरेली में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
रिपोर्टर