कल्याण डोंबिवली मनपा में पहले उत्तर भारतीय चौक का उद्घाटन सम्पन्न

कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में रहने वाले उत्तर भारतीय समाज के लिए 11 मार्च यानी गुरुवार को बड़ा ही गौरवपूर्ण क्षण रहा जब कोलसेवाड़ी में एक चौक का नाम उत्तर भारतीय समाजसेवी स्व. कृपाशंकर शुक्ला के नाम पर रखा गया तथा कुछ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में चौक के फलक का उद्घाटन किया गया। सबसे महत्वपूर्ण यह कि नगरसेवक रहे विशाल पावशे नें मनपा में इस नाम का प्रस्ताव रखा और इसे पास कराया जिसके कारण पूरा उत्तर भारतीय समाज उनका आभार व्यक्त कर रहा है।


     गुरुवार शाम को स्व. कृपाशंकर शुक्ला की पत्नी पुष्पा देवी के हाथों चौक के फलक का अनावरण किया गया इस समय उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बतादें कि स्व. कृपाशंकर शुक्ला द्वारा कोलसेवाड़ी क्षेत्र में समाजहित के तमाम काम किए गए थे किसी भी जाति धर्म से परे हट कर वह सभी वर्गों की समान रूप से सेवा में तत्पर रहते थे साथ ही कोलसेवाड़ी क्षेत्र के दो प्रसिद्ध मंदिर, दो स्कूल आदि बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, बेघरों को घर देने, लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में उनकी अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट