प्रवीणय सूची मे स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का हुआ सम्मान

तलेन ।। विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेडगेवार कॉलोनी राजगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर तलेन से वर्ष 2020 की हाई स्कूल परीक्षा में प्रान्त एव जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त भैया बहिनों का सम्मान किया गया| जिसमे प्रांतीय प्रावीण्य सूची में आठवा स्थान प्राप्त बहिन लतिका जयसवाल,जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त बहिन साक्षी चंदेल,तृतीय स्थान प्राप्त बहिन प्रियंका यादव का सम्मान प्रांतीय पदाधिकारी के द्वारा किया गया ।विद्यालय परिवार की ओर बहिनों की इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट