ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 22, 2021
- 430 views
तलेन ।। महाविद्यालयीन परीक्षाएं ऑनलाइन अथवा ओपन बुक के माध्यम से करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम एसबीएस कॉलेज के प्राचार्य नंद किशोर यादव को सौंपा। तथा ज्ञापन के माध्यम से मांग की, की कोरोना महामारी फिर से बढ़ती नजर आ रही है तथा इससे पूर्व भी महामारी के चलते महाविद्यालयीन परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई थी। पर शासन द्वारा इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने की मंशा है जो कि कोरोना महामारी के चलते छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ से ज्यादा कुछ नहीं। अतः महाविद्यालयीन परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक के माध्यम से कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में ,राजेंद्र सिंह , रणवीर बना, शिवपाल सिंह, राजेश मालवीय, अकाश वर्मा, सत्यनारायण जाटव, उदय सिंह राजपूत, भगवान सिंह, संदीप सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर