
वॉलीबॉल फाइनल में ओएनजीसी ने 3-2 से गुवाहाटी रेलवे को हराया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 22, 2021
- 432 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड के कर्मनाशा रेलवे ग्राउंड परिसर में तीन दिवसीय डे-नाईट सेकेण्ड आल इण्डिया वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुवाहाटी रेलवे बनाम् ओएनजीसी के बीच हुआ। जिसमें ओएनजीसी ने 3-2 से गुवाहाटी रेलवे को हराया। बताते चलें कि तीन दिवसीय वॉलीबॉल डे नाईट प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ पुलिस बनाम ओएनजीसी के बीच हुआ जिसमें ओएनजीसी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को 3-0 से हरा कर फाइनल में अपना जगह बना लिया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साई हॉस्टल हरियाणा बनाम गुवाहाटी रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें गुवाहाटी रेलवे की टीम ने साई हॉस्टल हरियाणा को 3-0 से एकतरफा जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। दोनों सेमीफाइनल मुकाबला तीन सेट में ही समाप्त हो गया। जिसके बाद फाइनल मुकाबले में ओएनजीसी एवं गुवाहाटी रेलवे के बीच काटे की टक्कर हूई जिसमें ओएनजीसी ने 3-2 से बिजय हासिल करने मे कामयाब हुयी। इस मुकाबले को देखने के लिये यूपी बिहार के हजारों खेल प्रेमी वॉलीबॉल खेल का लुत्फ उठा रहे थे।
रिपोर्टर