कल्याण डोम्बिवली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस फैल रहा है यह देख कर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यह क्षेत्र कोरोना का सबसे अधिक प्रभावित शहर के रूप में जाना जायेगा ऐसा लगता है महाराष्ट्र में कल्याण डोम्बिवली शहर जल्द ही टॉप पर जा पहुचेगा मंगलवार को मिले ताजे आंकड़े के अनुसार कुल 711 मरीजो की पुष्टि की गई है जो कि काफी चिंतनीय है।

ताजे आंकड़े के अनुसार सोमवार को कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत 711 नए मामले सामने आये है जिनमे कल्याण पूर्व 116, कल्याण पश्चिम 264, डोम्बिवली पूर्व 230, डोम्बिवली पश्चिम 64, मांडा टिटवाला 31 तो मोहना में 6 नए मामले सामने आए है अब तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 70740 तक जा पहुची है जिनमे 5459 मरीजो का उपचार चल रहा है तो 404 मरीज पिछले24 घंटो में डिस्चार्ज हुए है वही आज 3 और लोग मरने की संख्या में शामिल हो गए है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट