आदर्श नवयुवक संघ द्वारा संचालित फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में बिहार चैंपियन महिला पहलवान अन्नू गुप्ता ने की शिरकत



बिहार चैंपियन महिला पहलवान का झलक पाने के लिए दर्शक पहुंच रहे थे खेल मैदान


कैमूर (भभुआ )।। कैमूर जिले की आन बान शान बिहार चैंपियन महिला पहलवान जैसे ही रामगढ़ उच्च विद्यालय खेल मैदान पर पहुंची आदर्श नवयुवक संघ गोड़सरा द्वारा संचालित फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता एवं प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों ने अंग वस्त्र दे भव्य रुप से स्वागत किया।इस पल को हर कोई अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया ।जैसे ही क्षेत्र के लोगों को भनक लगी कि बिहार चैंपियन महिला पहलवान अनू गुप्ता उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंची हैं लोगों की भी अनु को देखने के लिए पहुंचने लगी।बताते चलें कि महिला पहलवान जिला ही नहीं अपने कुश्ती से राज्य का भी नाम गौरवान्वित किया है अब तक दर्जनों मेडल अपने नाम करने वाली अन्नू गुप्ता कैमूर जिला अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के आदर्श नुआंव की निवासी है उन्होंने इसी 9 मार्च को  बिहार कुमारी खिताब मतलब बिहार चैंपियन से नवाजी गई तो 15 मार्च को शाहाबाद केसरी बनी 62 किलोग्राम की पहलवान राधा को हराकर बनी अनु का वजन 52 किलोग्राम है बताते चलें कि उन्होंने स्टेट कुश्ती में 15 गोल्ड मेडल नेशनल कुश्ती में 14 बार हिस्सा लिया 2020 में भी बिहार कुमारी बनी फिर दोबारा 2021 में बिहार कुश्ती जीतकर इतिहास रचा वहीं 2020 में कैमूर केसरी बनी थी

अन्नू गुप्ता जीबी कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा है अनु ने कम उम्र एवं कम समय में अपने कौशल का लोहा मनवाया कर मिसाल बनी हुई है।इस संदर्भ में अनु के प्रशंसकों  ने मां मुंडेश्वरी से कामना करते हुए अनु की उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी की निगाहें टिकी हुई है कि कैमूर की बेटी एक न एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कैमूर का नाम जरूर रोशन करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट