कल्याण में तेजी से हजार के आंकड़े की तरफ बढ़ता कोरोना का कहर

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत कोरोना मरीजो की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रही है जिसके तहत बुधवार को कुल 881 मरीजो की पुष्टि की गई है यह आंकड़े देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही कोरोना मरीजो की संख्या हजार के आंकड़े को पार कर जाएगी वही मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा ने सार्वजनिक होलिका दहन व रंगपंचमी कार्यक्रम ना करने का भी आदेश जारी किया है ।

होलिका दहन व रंगपंचमी के सार्वजनिक कार्यक्रमो पर रोक

ताजे आंकड़े के अनुसार बुधवार को कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत 881 नए मामले सामने आये है जिनमे कल्याण पूर्व 149, कल्याण पश्चिम 271, डोम्बिवली पूर्व 263, डोम्बिवली पश्चिम 144, मांडा टिटवाला 38, पिसवली 1 तो मोहना में 15 नए मामले सामने आए है अब तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 71619 तक जा पहुची है जिनमे 5929 मरीजो का उपचार चल रहा है तो 409 मरीज पिछले24 घंटो में डिस्चार्ज हुए है वही आज 2 और लोग मरने की संख्या में शामिल हो गए है तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मनपा ने सार्वजनिक रूप से मनाए जानेवाले होलिका दहन व रंगपंचमी कार्यक्रमो पर रोक लगा दिया है साथ ही लोगो से अपील किया है कि वे जहां तक संभव हो रंगपंचमी त्यौहार ना मनाए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट