बक्सीला गांव में घर मे लगी आग में सत्तर हजार की संपत्ति जलकर हुई राख


चकाई ।। चकाई क्षेत्र अंतर्गत फरियताडीह पंचायत के बक्सीला गांव में गुरुवार की सुबह दो सगे भाई के घर में अचानक आग लग जाने से करीब सत्तर हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।पीड़ित भुनेश्वर यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह हमलोग घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी अचानक घर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।जब तक हमलोग समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया तब उसने हो हल्ला किया।हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण वहाँ पहुँचे और पम्पसेट चलाकर एवं टैंकर से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए।दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।उन्होंने बताया कि इस अगलगी में दस हजार रुपये नगद,तीन बकरी,एक बकरा,पांच क्विंटल चावल,पुवाल,चौकी,खटिया, लकड़ी सिल्ली, कपड़ा, विछावन समेत करीब सत्तर हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट