कोरोना अपडेट : कल्याण में बढ़ रहे कोरोना की संख्या के कही हम तो जिम्मेदार नही
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Mar 25, 2021
- 447 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत कोरोना मरीजो की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रही है जिसके तहत गुरुवार को कुल 987 मरीजो की पुष्टि की गई है यह आंकड़े देखकर यह तो स्पष्ट हो गया है कि लोगो मे सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है
ताजे आंकड़े के अनुसार गुरुवार को कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत 987 नए मामले सामने आये है जिनमे कल्याण पूर्व 155, कल्याण पश्चिम 330, डोम्बिवली पूर्व 316, डोम्बिवली पश्चिम 110, मांडा टिटवाला 57, पिसवली 2 तो मोहना में 17 नए मामले सामने आए है अब तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 72602 तक जा पहुची है जिनमे 6671 मरीजो का उपचार चल रहा है अब तक कुल 65931 मरीज उपचार लेकर स्वस्थ हो चुके है तो 241 मरीज पिछले24 घंटो में डिस्चार्ज हुए है वही आज 4 और लोग मरने की संख्या में शामिल हो गए है लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कही हम खुद तो इसके जिम्मेदार नही है मनपा के द्वारा बताए गए नियमो व सुरक्षा के उपाय करने से पीछे हट रहे है यही चूक कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक पाने में असमर्थ हो जा रही है जब तक हम खुद नियमो का पालन नही करेंगे तब तक कोरोना की रोकथाम कर पाना संभव नही हो पायेगा ।
रिपोर्टर