मोती सिंह के पिताजी के निधन पर मातमपुर्सी करने पहुंचे विधायक



रामगढ़ (कैमूर)।। स्थानीय प्रखंड के रामगढ़ गांव के निवासी मोती सिंह के पिता स्वर्गीय जयनरायण सिंह के निधन पर मातमपुर्सी करने पहुंचे स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह आपको बताते चलें कि इनके पिता की स्वर्गवास मंगलवार को दिनांक 23 मार्च को हो गया ये लगभग 110 वर्ष थे एवं काफी शांत स्वभाव के थे और लोग इनसे काफी प्रभावित रहते थे इनकी मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वही युवा समाजसेवी सुनील सिंह ने बताया कि बाबा हम लोगों के आदर्श थे इनके मार्गदर्शन से ही आज हम लोग आगे बढ़े एवं नहीं रहने से उस जगह को कोई नहीं पूरा कर सकता यह हमलोगों के लिए बहुत बड़ा क्षति है। वही भावी जिला परिषद प्रत्याशी बंटी सिंह भोला सिंह व समाजसेवी अजीत सिंह,जनरल सेक्रेटरी स्पोर्ट बोर्ड बीएचयू वाराणसी विद्यासागर सिंह,मदन सिंह अनिल सिंह गोविंद सिंह सहित कई लोग पहुँचे। विधायक सहित क्षेत्र के कई समाजसेवी मोती सिंह के आवास पहुंचे शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और उन्हें विपत्ति के समय धैर्य और साहस रखने की सलाह दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट