
सहफसली खेती से किसान संजीव सिंह ने कमाया डबल मुनाफा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 01, 2021
- 372 views
सोहावल, अयोध्या ।। सोहावल विकासखंड क्षेत्र के देवराकोट ग्राम पंचायत स्थित प्रगतिशील किसान संजीव सिंह ने एक ही खेत में एक ही समय में दो फसल उगाने का नायाब तरीका अपनाकर डबल मुनाफा कमाने का बढ़िया जुगाड़ बनाया। जो क्षेत्र के किसानों में चर्चा का विषय है ।
प्रगतिशील किसान संजीव सिंह बताते हैं ऐसी फसल में आम के आम गुठलियों के दाम वाली कहावत चरितार्थ होती हैं। बताते हैं 15 फरवरी को आठ बीघे खेत में ट्रेंच विधि से
0118 गन्ने की बुवाई की दूसरे दिन कंचन मक्के को खुरपी से बोवाई की जो अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में फसल काटना शुरु हो जाएगी अगर कीमत अच्छी मिली तो गन्ने की लागत के अलावा बढ़िया मुनाफा भी मिलेगा जिससे कि गन्ने की फसल हमारे लिए फ्री हो जाएगी और गन्ने में सारा बचत ही होगा। किसान बसंत लाल वर्मा,संतोष पांडे,सहदेव गोस्वामी, शुभम पांडे, जगलाल वर्मा,अनुज मिश्रा,ने अच्छी प्रगति की बात कहते हुए बताया ऐसी सहफसली खेती से लागत तो पहले ही निकल आती है दूसरी फसल में बचत ही बचत होती है। जिसका और किसानों को अनुसरण करना चाहिए।
जिला कृषि अधिकारी एके सिंह ने बताया सहफसली खेती किसानों के लिए बढ़िया है जो बढ़िया मुनाफा दे ही देती है।
रिपोर्टर