जिलाधिकारी व एसएसपी ने ब्लॉक मुख्यालय व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

अमानीगंज, अयोध्या ।। जिलाधिकारी अनुज झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय व मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण करते समय जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को विकास खंड मुख्यालय से मतगणना स्थल तक सड़क को तत्काल गड्ढा मुक्त कराए जाने के निर्देश दिया। ज्ञात हो कि उक्त सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है जिससे राहगीरों का आना-जाना दूभर हो गया है। विकासखंड मुख्यालय का निरीक्षण करने के बाद जब जिलाधिकारी कोटिया के करिया का पुरवा में एक विद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल के निरीक्षण के लिए निकले तो महज 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में 20 मिनट का समय लग गया। गड्ढों में तब्दील सड़क को देखकर जिलाधिकारी ने तत्काल सड़क को गड्ढा मुक्त कराए जाने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी विकास सिंह को निर्देशित किया कि मतगणना के समय प्रत्येक न्याय पंचायत के दो काउंटर बनाया जाए काउंटर बरामदे में तथा उम्मीदवारों / एजेंटों के लिए बरामदे के बाहर टेंट की समुचित व्यवस्था कराई जाए जिससे धूप से राहत मिल सके। विद्यालय के एक हाल में मतपेटियों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी  किया और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अमानीगंज विकासखंड में इस बार मां वैष्णो देवी नक्छेद तिवारी इंस्टिट्यूट को मतगणना स्थल के रूप में चयनित किया गया है। इसके पहले क्षेत्र के शिवपुरी इंटर कॉलेज में मतगणना संपन्न होती थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट