मतदाताओं को लुभाने लिए गांव में प्रत्याशियों द्वारा बांटी जा रही शराब
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 06, 2021
- 389 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ll गांव में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो चुकी है चुनावी जीत के लिए प्रत्याशी हर दांव आजमा रहे हैं उपहार देने से लेकर मुर्गा, बकरा और शराब पार्टी का दौर गांव में शुरू हो चुका है। लोभ के इस खेल में जनता जरा सचेत रहें ऐसा ना हो कि शराब पर हो रहा मतदान का सौदा जान पर भारी ना पड़ जाए ।
लोभ में आकर वोट का सौदा करने वाले मतदाताओं के लिए अयोध्या जनपद की गोसाईगंज थाना क्षेत्र के तिलोकपुर और बेरा गांव में हुई घटना एक नजीर है। जहां पर प्रत्याशियों ने मिलावटी शराब बाटी जिसे पीने से दो घरों के चिराग असमय बुझ गए। उसके बावजूद भी जहां प्रशासन अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहा है वही ग्राम प्रधान प्रत्याशी व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी शराब , मुर्गा, बकरा मतदाताओं को देकर अपना वोट इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। इस बार चुनाव में गांव में कच्ची शराब की अपेक्षा ठेका से देसी शराब प्रत्याशी लाकर मतदाताओं को दे रहे हैं मतदाता भी प्रत्याशियों के चक्कर में रात को 10 से 11 बजे तक शराब की सीसी के इंतजार में जागते नजर आ रहे हैं शराब पीने वाले मतदाता शाम होते ही अपने दरवाजे से इधर-उधर नहीं हो रहे हैं ना जाने कौन सा प्रत्याशी किस रास्ते से शराब की सीसी लेकर आ जाए। प्रशासन अगर हकीकत की जानकारी लेना चाहे तो गोपनीय ढंग से शराब के ठेके के इर्द-गिर्द अपने कर्मचारी को बैठा कर उनसे रिपोर्ट ले सकते हैं कि किस ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान प्रत्याशी कितनी पेटियां शराब ले जाकर गांव में बटवा रहा है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को शराब की सीसी दी जा रही है उस पर ना तो कोई मोनोग्राम बना हुआ है ना ही कोई मोहर लगी होती है कहीं जनपद में दूसरी घटना ना घट जाए इसके लिए प्रशासन को सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि चुनाव में शराब की खपत अधिक बढ़ गई है और अवैध शराब के कारोबारी मोटी कमाई के चक्कर में मिलावटी करना भी शुरू कर दिए हैं।
रिपोर्टर