जांच के विरुद्ध तीसरी मुखियाओं ने किया धरना प्रदर्शन

तीसरी ।। तीसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधियों ने उन के खिलाफ कराए जा रहे जांच के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया। इस संबंध में बताया जाता है कि तिसरी मुख्यालय के प्रांगण में प्रखंड के सभी मुखिया सह पंचायत प्रधान ने 14 वीं वित्त आयोग की राशि का क्रियांवत योजनाओं की जांच झारखंड सरकार द्वारा कराने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दी गई। धरना की अध्यक्षता तिसरी प्रखंड के मुखिया अध्यक्ष गोपी रविदास ने की। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री रविदास ने कहा कि  पुर्व के झारखंड सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सन 2019-20 में ग्राम सभा व कार्यकारणी के देख रेख में तीन तरह की योजना की गई।पंचायत में सोलर जलमीनार निर्माण में स्थानीय ग्राम सभा,कार्यकारणी,पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय व सहायक अभियंता के तकनीकी मार्गदर्शन में किया गया ।ईईएसएल कंपनी से लगाया गया स्ट्रीट लाइट से बेहतर एलईडी लाइट लगाया गया।जो सरकार के निर्धारित दर पर खरीदा गया।ईईएसएल का लगाया गया लाइट पंचायत में काफी खराब हो चुका है।झारखंड सरकार 14 वीं वित्त का योजना की जांच कर भयादोहन कर रही है।धरना में मुखिया जुलेखा खातून,बड़का टुड्डू,मंजू देवी,कांति देवी,नंदलाल हांसदा,राजेन्द्र प्रसाद आदि कई मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट