
विंध्यधाम की महत्ता से SP अभिभूत
- Hindi Samaachar
- Sep 14, 2018
- 503 views
मिर्जापुर । विंध्यधाम की पौराणिक एवं वैज्ञानिक महत्ता के बारे में बताते हुए 'विंध्यप्रसाद' पत्रिका नवागत पुलिस अधीक्षक शालिनी को प्रदान किया गया । इस मौके पर सलिल पांडेय ने बताया कि कंस के अत्याचार एवं नियम विरुद्ध आचरण के चलते योगेश्वर श्रीकृष्ण की बहन योगमाया इसी धाम में आईं तथा सुशासन के लिए कंस के बध की घोषणा की ।
इस उद्धरण को जानकर श्रीमती शालिनी की रुचि एवं जिज्ञासा धाम के प्रति और बढ़ी । जब उन्हें बताया गया कि योगमाया की जयंती जागरण पर्व के दिन इस जिले में उनकी पोस्टिंग की खबर आई तो उन्होंने जागरण पर्व के बारे में पूछा जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने प्रकाश डाला ।
उपस्थित लोगों ने हरितालिका तीज पर उनकी चुस्त बैटिंग की सराहना की जिससे कोई हादसा नहीं हुआ तथा फास्ट बालिंग से अपराधी तत्व क्लीन बोल्ड रहे ।इस अवसर पर सहायक सम्पादक विभाव पांडेय ने तीज पर उनके सघन फील्ड भ्रमण को कारगर कदम कहा ।
उल्लेखनीय है कि तीज पर्व की सकुशलता पर कमिश्नर श्री मुरलीमनोहर लाल ने DIG, DM सहित SP की रणनीति की सराहना की ।
रिपोर्टर