आँखों में मिर्ची डालकर लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपी धराये

जीरापुर ।। आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोगों द्वारा थाना जीरापुर क्षेत्र में लोगों के रुपयों को छीनकर लूट जैसी गंभीर घटना घटित की गई है, परंतु पुलिस टीम ने कोरोना काल में भी देर न करते हुए अपराधियों को अपनी गिरफ्त में लिया है । 

दिनांक 07.04.2021 को इसी प्रकार की एक घटना को थाना जीरापुर क्षेत्रातंर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास छापीहेड़ा रोड़ पर मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात 3 बदमाशों ने अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश फरियादी राधेश्याम पिता दौलतराम मेवाड़े उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोलिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर हाल सिरपोई कालोनी जीरापुर का चलती हुई मोटरसाईकिल पर पीछा कर आँखों में मिर्च पाउड़र ड़ालकर बैग छीनकर भाग गये थे, जिसमें कुल 68,120 रुपये नगदी, 01 सैमसंग कंपनी का टैवलेट तथा 1 फिंगर स्कैनर मशीन थी जिसकी रिपोर्ट फरियादी राधेश्याम मेवाड़े ने थाना जीरापुर में की थी। फरियादी की सूचना पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 135/21 धारा 394 भादवि. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । 

प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से जिला पुलिस कप्तान द्वारा मामले को सूक्ष्मता से जांच कर टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एस.डी.ओ.पी. राजगढ़ श्री ए.एस. जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रकाशचंद पटेल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर ने उनि. मंगलसिंह राठौर के नेतृत्व में आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया। टीम के द्वारा लगातार प्रयास करते हुये दिनांक 19.04.2021 को लूट की घटना में शामिल 3 आरोपीगणों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में उक्त आरोपीगणों ने अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। 

आरोपीगण 1. दीपक उर्फ वरुण पिता रमेशचन्द्र सेन उम्र 23 साल निवासी नगरपालिका के सामने छापीहेड़ा 2.  आकाश पिता अरविंद सावन उम्र 20 साल निवासी कन्याशाला के सामने छापीहेड़ा  3. लक्ष्मणसिंह उर्फ बंटी पिता सिध्दनाथ राजपूत उम्र 29 साल निवासी भाटखेड़ा थाना छापीहेड़ा के कब्जे से लूट का मशरुका   नगदी 44,380 रुपये, एक सैमसंग कंपनी का टेवलेट कीमती 15,000 रुपये, एक जली हुई फिंगर स्कैनर मशीन की बॉडी कीमती  10,000 रुपये घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल क्रमांक  MP-39-MR-2130 कीमती 70,000 रुपये तथा आरोपीगणों के द्वारा लूट की घटना के समय पहने हुये कपड़े, जूते व घड़ी कुल जप्तशुदा मशरुका 1,39,380 रुपये जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड़ प्राप्त किया गया है । 

आरोपीगणों से अन्य संपत्ति संबंधी मामलों में पूछताछ की जा रही है, जिनके और भी संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल होने की आशंका है लूट के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रकाशचंद पटेल थाना प्रभारी जीरापुर, उनि. मंगलसिंह राठौर, सउनि बीएस खीची, प्रआऱ. 410 सुनील कुशवाह, प्र आर. 342 फतेह सिंह, आर. 541 शिवसिंह दाँगी, आर. 555 महेन्द्र रघुवंशी, सैनिक 116 हरीसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट