नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला आया गिरफ्त में

माचलपुर ।। संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतू जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले की पुलिस टीम को लगातार निर्देशित किया जा रहा है, दिनांक 23.04.2021 को थाना माचलपुर में संजय अग्रवाल निवासी आवास कालोनी माचलपुर के द्वारा रिपोर्ट की गई उक्त रा़त्रि मे ही अज्ञात आरोपी द्वारा गोदाम मे घुसकर चोरी की गई है अज्ञात चोर गोदाम से 03 बोरा धनिया व 01 बोरा मसूर चोरी कर ले गए है।

फरियादी की सूचना पर थाना माचलपुर मे अपराध क्रमांक 114/21 धारा 457,380 भादवि के तहत कायम किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ श्री अंतरसिंह जमरा के निर्देशन में थाना प्रभारी माचलपुर श्री जितेन्द्र अजनारे द्वारा त्वरित कार्यावाही कर आरोपी को पकडने व चोरी गये मशरूके की बरामदगी के प्रयास प्रारंभ करते हुए मुखविरो को सक्रिय किया गया जिससे अज्ञात आरोपी की पहचान हुई और तत्काल टीम बनाकर दविश दी गई । 

थाना माचलपुर पुलिस की सक्रियता के चलते घटना घटित करने वाले आरोपी विष्णु गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम कालाकुंडल हाल मुकाम आवास कालोनी माचलपुर को पकडने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । आऱोपी से चोरी गए मशरूका 03 बोरा धनिया व 01 बोरा मसूर लगभग कींमती 19000 रूपए बरामद किया गया। 

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी माचलपुर उनि जितेन्द्र अजनारे, सउनि शिवराज मीणा, प्रआर 201 करणसिंह, आर.689 श्रीकांत, आऱ.163 कमलसिंह, आर रविंद्र जाट एवं आऱ. सीताराम का विशेष यागेदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट