
४० करोड़ रुपए का प्रावधान, महिलाओ एवं बच्चो को मिलेगा लाभ
- Hindi Samaachar
- Sep 15, 2018
- 476 views
महासभा में प्रस्ताव
ठाणे महाराष्ट्र
महिला एवं बाल कल्याण समिति की विभिन्न योजनाओं के लिए मनपा ने इस वर्ष ४० करोड़ की निधि का प्रस्ताव किया है। आगामी महासभा में इस प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है। इस प्रस्ताव में महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य संबंधित तथा आर्थिक स्वावलंबन कार्यक्रम आदि योजनाओं का उल्लेख किया गया है।.
प्रस्ताव में सर्वंगीण विकास कार्यक्रम के तहत एक लाभार्थी के लिए १० से लेकर ५० हजार रुपए तक का प्रावधान किया गया है. राजकन्या योजना, शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता, ७० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए मदद राशि, स्नातक परीक्षा में ६० प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए अर्थीक सहायता आदि ऐसी कई योजनाओं को प्रस्ताव में शामिल किया गया है। इसके लिए १९८० लाभार्थी की संख्या को अनुमानित किया गया है। . इसके अलावा बालकल्याण कार्यक्रम के तहत १८० लाभार्थियों का अनुमान लगाया गया है। छात्राओं की कम होती उपस्थिति को रोकने के लिए उन्हें उपस्थिति भत्ता दिए जाने,. स्वास्थ्य संबंधी और आर्थिक स्वावलंबन कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं में २३२५ लाभार्थियों को शामिल करने का प्रस्ताव है।प्रस्ताव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाली महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना , प्रशिक्षण और क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बचत गटों को उत्पादित किये गए वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित करना, लड़कियों, महिलाओं और बचत गटों की महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने सहित अन्य योजनाओं में ९०० लोगो को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रस्ताव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन और विश्व महिला दिन मानाने आदि के लिए भी निधि का प्रावधान किया गया है। स्वच्छता कार्यक्रम भी इसके तहत आयोजित किया जाएगा,,इसके लिए निधि मुहैया कराये जाने का प्रस्ताव किया गया है। योजनाओं के लिए प्रस्तावित निधि को मंजूरी प्रदान करने के लिए १९ सितंबर को आयोजित होने वाली महासभा में मंजूरी के लिए लाया जाएगा।
रिपोर्टर