युवक की गला चीरकर हत्या करने वाला गिरफ्तार

ठाणे | चार दिन पहले धारदार हर्थियर से युवक का गला चीरकर हत्या कर मौके से फरार हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या शराब के नशे में धुत होने के बाद हुए विवाद के बाद हुई है. हालाँकि पुलिस मामले की विस्तृत जाँच करते हुए यह पता लगाने में जुटी है कि इसमें और भी आरोपी तो नहीं हैं. फ़िलहाल प्राथमिकी जाँच में गिरफ्तार आरोपी का ही नाम सामने आया है. उसे १९ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.   

परिमंडल पांच के पुलिस उपायुक्त एएम अंबुरे ने बताया कि ठाणे के वर्तकनगर स्थित भीमनगर निवासी अनिल दामोदर गाडेकर (27) रेक्टॉस कंपनी में साफ-सफाई का काम करता था. अनिल को शराब पीने की लत लग गई थी. १० सितंबर सोमवार की भोर करीब चार बजे भीमनगर में स्थित सार्वजनिक शौचालया के सामने स्थित खुले स्थान पर अनिल का खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना नागरिकों ने वर्तकनगर पुलिस को दी थी. प्राथमिक जाँच में पता चला है कि  अनिल की धारदार हथियार से गला चीरकर निर्दयता पूर्वक हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक की बहन मनीषा वाघमारे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गई थी. उन्होंने कहा कि हत्या के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गहन जाँच करने लगी. इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू हुआ. मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया. जिसके आधार पर पुलिस ने १५ से २० संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इसके बावजूद हत्यारे के बारें में पुलिस के हाथ किसी तरह का सुराग नहीं लग रहा था. इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त एमएम भोर के मार्गदर्शन और थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप गिरधारी के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. इसी बीच मिली गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध सनी उर्फ़ गब्र्या रमेश मोरे (२०) का वारदात की रात साढ़े बारह बजे के आस-पास दो लोगों के साथ झगडा हुआ था. उस समय वह अपने पास रखे चाकू को निकालकर धमकाया था. पुलिस को यह भी पता चला कि वारदात के बाद से ही वह गायब है. इसके आधार पर पुलिस ने उसपर निगरानी रखनी शुरू कर दी. इसी बीच जानकारी मिली कि गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सनी हजुरी स्थित पाइप लाइन परिसर में वेतन लेने के लिए आने वाला है. इसके बाद उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वारदात की रात मृतक और आरोपी मिले थे. शराब के नशे में उनमे बातचीत के दौरान झगडा हुआ था. इससे नाराज सनी ने मृतक की चाकू से गला चीरकर हत्या कर दी थी.  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट