
दिवंगत शिक्षक की भी मतगणना में लगा दी गई ड्यूटी, आंख मूंदकर थोपी जा रही जिम्मेदारी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 27, 2021
- 551 views
चुनाव ड्यूटी करने के उपरांत बुखार और जुकाम से पीड़ित शिक्षकों को भी नहीं गया बख्शा ...
बीमार शिक्षक आखिर कैसे करेंगे मतगणना ...
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आगामी 2 मई को प्रस्तावित मतगणना अब मुर्दे भी करेंगे इसका खुलासा मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मतगणना में ड्यूटी हेतु जारी मतगणना कर्मियों की सूची से हुआ है।
जिसके तहत मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डोभियारा पर तैनात रहे दिवंगत शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता को भी मतगणना पार्टी संख्या 65 का मतगणना कर्मी बनाया गया है।
बताते चलें कि बीते 15 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान के ही दिन शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता की कोरोना महामारी के चलते असामयिक मौत हो गई थी। जिनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर भी दौड़ गई थी ।
रिपोर्टर