मादक पदार्थो को बेचने वालो के विरुद्ध पुलिस की जोरदार करवाई


१८ पर मामला दर्ज, आठ लाख का सामान बरामद 

ठाणे । ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत स्कूलों के आस-पास अवैध रूप से मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरुद्ध पुलिस ने एक ब्यापक अभियान छेड़ दिया है। ठाणे से लेकर भिवंडी तक अलग-अलग ठिकानो पर की गयी छापेमारी में आठ लाख मूल्य के गांजा, गुटखा तथा महंगे सिगरेट जब्त किये गए है। पुलिस ने कुल १८ लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर के निर्देश अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण पावर, पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज और सहायक पुलिस आयुक्त मुकुंद हातोटे के मार्गदर्शन में विद्यालयो तथा चौक चोराहो पर मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो के विरुद्ध पुलिस करवाई कर रही है। इसी क्रम में वागले इस्टेट स्थित पाइप लाइन, जनता झोपड़पट्टी चौक पर गांजा बेचने वाले एक तस्कर को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से ९५०० रुपये मूल्य का छह किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी स्कूल आने-जाने बच्चो तथा मजदूरों में गांजे की आपूर्ति करता था। इसी तरह वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर खैरनार, सहायक पुलिस निरीक्षक बालझाडे, पुलिस उपनिरीक्षक बांगर की टीम ने भिवंडी के आशियाना अपार्टमेंट अवचित पाढा स्थित न्यु सुपारी एन्ड जनरल स्टोर्स के गोदाम पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में बिभिन्न कंपनियों के गुटखों तथा सिगरेटों का जखीरा जब्त कर लिया है। इसी तरह पुलिस ने दर्गा रोड समरू बाग के मौलाना मंजिल स्थित न्यू बॉम्बे सोपारी एन्ड किराना जनरल स्टोर्स के दो गोदामों पर छापेमारी कर गुटखा तथा सिगरेट का जखीरा बरामद किया है। बरामद कुल सामानो की कीमत सात लाख ७० हजार ७१३ रूपया बताई गयी है। पुलिस का कहना है कि स्कूलों के आस-पास की जा रही गुटखों की बिक्री पर पुलिस की कड़ी नजर है। इसी तरह मुंब्रा पुलिस ने अलग अलग एक दर्जन ठिकानो पर छापेमारी कर १८ लोगो को हिरासत में लिया है।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट