शासकीय अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिवारजनों के कोविड संक्रमित होने पर उनके इलाज में मदद के कलेक्टर ने दिए निर्देश

राजगढ़ ।। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पदस्थ कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला कोरोना योद्धा सेल का गठन किया गया है। व्यवस्थित संचालन के लिए उन्होने डिप्टी कलेक्टर सुश्री जूही गर्ग को जिला कोरोना योद्धा सेल का नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया है। 

उन्होने कोरोना योद्धा सेल को शासकीय अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिवारजनों के कोविड संक्रमित होने पर उनके इलाज में मदद करना, किस अस्पताल में कोविड बेड उपलब्ध है इसकी जानकारी उपलब्ध कराना, आवश्यक होने पर रेमडसिविर इंजेक्षन व अन्य जीवन रक्षक दवाइंया उपलब्ध कराने में मदद करना, शासकीय व निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान संक्रमित अधिकारियों, कर्मचारियों अथवा उनके परिजनों की सहायता करना, आवष्यक होने पर शासकीय कर्मचारियों के लिए कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था व सुनिश्चित तथा कोविड-19 बीमारी के कारण शासकीय अधिकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर कोरोना योद्धा योजना में उनके परिवार को शासन स्तर से आर्थिक सहायता दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना। 
उन्होने निर्देशित किया है कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को अथवा उनके सदस्य को कोरोना उपचार के संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर कोरोना कण्ट्रोल रूम के नम्बर 1075 अथवा नोडल अधिकारी को अवगत करायेगे। 
इस आशय के जारी आदेश में उन्होने कोरोना योद्धा सेल में श्री अभिषेक रघुवंषी जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक मोबाइल नंबर 9981846285, श्री रामचरण जाटव कार्यालय अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय मोबाइल नंबर 9993744451, श्री पवन विजयवर्गीय कार्यालय सहायक कलेक्टर कार्यालय मोबाइल नंबर 9827808465, श्री आनन्द शर्मा कार्यालय सहायक कलेक्टर कार्यालय मोबाइल नंबर 8982223157, श्री गोकुल जाटव् जे.डी.ई.ओ. अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय मोबाइल नंबर 9406554011 तथा श्री भटनागर कार्यालय सहायक आदिवासी विकास विभाग मोबाइल नंबर, 9165670088 की तैनाती की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट