जौनपुर मल्हनी का उभरता हुआ एक सितारा

जौनपुर । मल्हनी के एक छोटे किसान परिवार का लाल गोरख यादव जो कि इस समय काफी सुर्खियों में है एक गरीब परिवार से उठकर उन्होंने अपना नाम और जौनपुर जिले का नाम अन्य कई राज्यों में रोशन किया है।

अशोक यादव अर्जुन यादव सीमा चौधरी के विशेष सहयोग से इस साल का सबसे सुपरहिट कांवर गीत ललनवा देवता भोला जी के जो कि समाज में  लोकप्रियता के कारण चर्चित का विषय बना हुआ है जो जौनपुर ही नहीं बल्कि अन्य कई राज्यों में बजा और श्रोतागण जमकर लुफ्त उठाया और काफी सराहनीय का विषय भी रहा इनका लोकप्रिय गीत देवी भक्ति गीत बहुत जल्द ही मार्केट में आने वाला है। जिसके निवेदक अभिषेक पाठक (विश्व हिन्दू सेवा संघ )व अभिषेक शुक्ला जी (परदेसी बलमू) ब्रम्हदेव पांडे गुरुजी चंद्रशेखर यादव नेता व गोरख यादव के माता पिता एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने आशिर्वाद प्रदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट