स्वास्थ्य सर्वे में 264 मरीज किए गए चिन्हित

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए जा रहे डोर टू डोर सर्वे एवं मरीजों के चिन्हीकरण कार्यक्रम के तहत मिल्कीपुर एवं अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्रों में कार्यक्रम के तीसरे दिन तक सर्दी जुखाम खांसी बुखार एवं गंभीर श्वास रोग सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित 264 लोग चिन्हित किए गए हैं। हालांकि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित चिन्हित किए गए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं उपलब्ध कराते हुए गंभीर रोगियों को होम आइसोलेट भी करा दिया जा रहा है फिलहाल 3 दिन के सर्वे में अब तक स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा डोर टू डोर पहुंच प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा रही है। बीमारियों से ग्रसित लोगों के चिन्हित जाने के क्रम में अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र में 190 स्वास्थ्य टीमें लगाई गई हैं जो 3 दिन में 128 लोगों को सर्दी जुखाम बुखार स्वास सहित अन्य गंभीर रोगों से चिन्हित कर चुकी है। इसके अलावा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र में भी 196 स्वास्थ्य टीमें सर्वे कार्य में लगी हुई है जिन्होंने तीसरे दिन तक ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से 136 लोगों को बुखार सर्दी जुखाम तथा स्वास रोग सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित होना पाया है। फिलहाल अभी आगामी 2 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग का यह सर्वे कार्यक्रम चलेगा। जिसके तहत कोरोना बीमारी  के लक्षणों से ग्रसित लोगों को चिन्हित किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट