
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर श्री राम सेवा संगठन ने किया वृक्षारोपण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 14, 2021
- 314 views
सहरसा नोहट्टा से शमसुल होदा की रिपोर्ट
सहरसा:- आज अक्षय तृतीया अर्थात भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर श्री राम सेवा संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया साथ ही संध्या में विभिन्न धर्मस्थलों पर दीप जलाकर विश्व शांति की प्रार्थना किया इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि संगठन लगातार सामाजिक कार्यों एवं मानव मूल्यों की रक्षा हेतु बिना किसी भेदभाव के लगातार सेवा में समर्पित है वही सचिव वीरभद्र जी ने कहा कि हम लगातार मानव सेवा के लिए अग्रसर रहेंगे संगठन के युवा कार्यकर्ता रजनीश कुमार ने कहा कि संगठन हमेशा शुभ कार्यों के लिए एवं हर एक मानव मूल्यों की रक्षा के लिए जो भी बन सकेगा वह लगातार और निरंतर भविष्य में भी करते रहेगे संगठन इस विषम परिस्थिति में भगवान से प्रार्थना करती है कि सभी के जीवन की रक्षा करते हुए विश्व कल्याण करें ।
मौके पर संरक्षक शिबु सिंह,नंदकिशोर खाँ, रमेश सिंह, अध्यक्ष प्रभाकरन देव, सचिव वीरभद्र झा, कोषाध्यकश रौशन पांडे, सुशील यादव,युबराज राय,शशि भारद्वाज, भवेश कुमार,मंतोष झा,राहुल कुमार,नंदन कुमार, रजनीश कुमार, राजू कुमार ,रोशन कुमार, प्रभाकांत ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुधांशु ठाकुर, राहुल महतो, इत्यादि दर्जनों युवा मौजूद रहे।
रिपोर्टर