सफाई कर्मी की पूर्ति केवल प्रधान रजिस्टर पर ही सीमित

मिर्जापुर । मीरजापुर जिला अधिकारी ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत कार्यालय परिसर मे झाडू लगा कर खानापुर्ती तो कर दिया। लेकिन क्या जिला अधिकारी के क्षेत्र मे मीरजापुर के मध्य स्थित कटरा के पीछे छोटा मीरजापुर नही आता है। जहां सफाई के नाम पर जीरो है,यहां के निवासी आये दिन बिमारियों से जुझते रहते है। जिसकी शिकायत नगर पालिका से लेकर शासन-प्रशासन से कई बार किया गया, स्चच्छता अभियान के अधिकारियों ने सफाई के नाम पर खाना पुर्ती कर के चले गए और अगर यह कहा जाय कि स्वच्छता अभियान सिर्फ नाम मात्र ही राह गया है तो यह गलत नही होगा जो कि इस चित्र को देखकर साफ स्पष्ट हो रहा है और इसे देखकर स्थानीय लोग प्रशासन को बिना कोसें रह नहीं पा रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट