बाइक और गिट्टी मिक्सर ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत

चैनपुर कैमूर से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। प्रखण्ड चैनपुर के नरसिंगपुर में केवा नाहर और मुन्डेशवरी जाने वाले रास्ते पर मिक्सर ट्रक और बाइक से  टकरा जाने से एक महिला की घटनास्थल नरसिंहपुर गांव के पास ही उसका मौत हो गया मृत महिला की पहचान कुसुम देवी 60 वर्ष पति विक्रमा खरवार चार बेटा बहुत ही गरीब परिवार है  महिला कुसुम देवी और उसका बेटा पैसा निकालने के लिए  महूला परासिया CSP से पैसा निकाल कर घर वापस जा रही थी कि रास्ते में नाहर पर पक्की करण नहर का काम चल रहा है की तेज रफ्तार बाइक और मिक्सर ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जहां महिला का घटनास्थल पर ही दम तोड़ दी मृत की खबर सुनते ही गांव के नरसिंहपुर और आसपास के लोग ने मिक्सर ट्रक को रोक लिया गया है।  और मुआवजे की मांग कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक 8:00 बजे शाम तक लाश को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट