विधायक ने लिया 13 पम्प कैनाल के निर्माण का जायजा

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड के तियरा गांव के कर्मनाशा नदी में 56 करोड़ 52 लाख 41 हजार की लागत से बन रहे तियरा पम्प कैनाल का पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने जायजा लिया। और कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारियों से कम की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस सम्बंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि जिस कार्य का टेंडर हो चुका है उसका कार्य शुरू है। कुछ का टेंडर अभी बाकी है। टेंडर होने के बाद वह भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कहा जुझारपुर, चितामनपुर, तरैथा, अखिनी, मोहरो आदि गांव की कुछ ऐसी जमीन है, जिसकी सिंचाई गर्रा चौबे नहर से नहीं हो पाती है। उस क्षेत्र का सर्वे कर उस कमांड क्षेत्र में वितरणी निर्माण की व्यवस्था कराए, जिससे वह जमीन भी सिंचित हो सके। जिसको अधीक्षण अभियंता ने स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि तियरा पम्प कैनाल चालू कराना हमारी प्राथमिकता है। क्योंकि वर्षों से बंद पड़े पम्प कैनाल के निर्माण का जो हमने लोगों से वादा किया था, उसे पूरा कराना मेरा लक्ष्य है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट