भिवंडी महानगर पालिका के दो कर्मचारी निलंबित

भिवंडी।। भिवंडी के शिवाजी चौक खाड़ीपार सड़क किनारे बने 78 दुकान के गाले तोड़ने के प्रकरण में मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने तत्कालीन प्रभारी शहर विकास विभाग प्रमुख व प्रभाग समिति क्रमांक 05 के तत्कालीन सहायक  आयुक्त को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी मनपा प्रशासन सीमा अंर्तगत शिवाजी चौक, खाड़ीपार सड़क किनारे 78 दुकान के गाले थे.जिस पर डीपीएल फ्लो नहीं करते हुए तत्कालीन प्रभारी शहर विकास विभाग प्रमुख राजू वर्लीकर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने मिलकर अवैध रूप से तोड़ दिया.स्थानिकों ने इसकी शिकायत मनपा आयुक्त से किया था.जिसकी जांच शुरु थी.जांच के दरमियान दोनों अधिकारी दोषी पाये गये.जिन्हें आज मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने विभागीय चौकसी करने के लिए दोनों अधिकारियों को महानगर पालिका के सेवा से निलंबित कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट