दुराचार व पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ...

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा – निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राहुल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दुराचारी पास्को एक्ट के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायतनगर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 05/21  धारा 376 आईपीसी  व 3 /4 पास्को अधिनियम से सम्बन्धित मुकदमा विपिन पासी पुत्र अशोक पासी निवासी ग्राम निमड़ी के विरुद्ध दर्ज हुआ था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने पुलिस टीम गठित कर दी थी। मंगलवार को पुलिस टीम ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त विपिन पासी को निमड़ी गांव स्थित उसके घर से ही से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को थाने में पहले से दर्ज मुकदमे के आरोप में न्यायिक रिमांड हेतु जनपद न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाने के एसएसआई प्रदीप कुमार सिंह एवं हमराही सिपाही कांस्टेबल रजत सिंह शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट