जौनपुर । दो पक्षों में मारपीट के बाद खूनी संघर्ष में एक दर्जन घायल

जौनपुर ।। रामपुर थाना क्षेत्र के सहादतपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद खूनी संघर्ष हो गई मारपीट के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए बताया जाता है कि सहादतपुर गांव के रामचंदर गौतम एवं दूसरे पक्ष के विनोद गौतम के बीच काफी दिनों से पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी। शुक्रवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों से लाठी डंडा, गड़ासा, टगारी निकल गई और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक तरफ से रामचंदर, मैना देवी, राजकुमार, संजू देवी, ज्योति, प्रवेश कुमार, नागेंद्र कुमार, सुशीला देवी एवं दूसरे पक्ष से विनोद कुमार, सीता देवी, जोगेंद्र, अशोक कुमार, रोहित कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रामपुर सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों तरफ से एनसीआर दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट