जमीनी विवाद में दो पक्षो में मारपीट
- Hindi Samaachar
- Sep 18, 2018
- 345 views
उत्तर प्रदेश
सरपतहां (जौनपुर): थाने की हद में आने वाले ईशापुर गांव में दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष के पति पत्नी घायल हो गए तथा दूसरा पक्ष मारपीट करने के बाद से फरार है।
दोनो पक्षों में काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण गोपाल तथा उसकी पत्नी उर्मिला को राजेश, इंद्रेश, टिंकू व बब्बू ने जमकर पीटा। मंगलवार सुबह 6 बजे हुए संघर्ष में गोपाल व उसकी पत्नी उर्मिला को चोट आई है। गोपाल ही गरीबी में जीवन यापन कर रहा है जबकि दूसरा पक्ष विदेश की कमाई की वजह से हमेशा उसे दबाने का प्रयास करता रहता है यही नही जमीनी विवाद न्यायालय में है फिर भी राजेश, इंद्रेश, टिंकू व बब्बू के द्वारा जमीन के हिस्से को लेकर गोपाल को प्रताड़ित किया जाता है और यही विवाद मारपीट का कारण भी बना। सरपतहां पुलिस के डायल 100 की टीम मौके।पर पहुँची लेकिन तब तक राजेश, इंद्रेश, टिंकू व बब्बू घर छोड़कर फरार हो चुके थे। घर मे आरोपियों की मां को तथा दूसरे पक्ष के गोपाल को थाने पर आने को बोलकर टीम वापस चली गयी। न्याय की तलाश में गोपाल पुलिस थाने जाकर अपना पक्ष पुलिस के सामने रखा वहीं उसे यह भी भय है कि आरोपियों के रसूखदार व धनसंपन्न होने के कारण उसे न्याय मिलने में भी संदेह लग रहा है।
रिपोर्टर