बरसठी में भारी बरसात से किसानों को मिली राहत

जौनपुर, बरसठी ।। बुधवार की रात से ही जौनपुर जिले में भारी बारिश हो रही हैं। जिसके कारण किसानो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

ज्ञात हो कि जून व जुलाई का महीना किसानों के लिए पानी की आवश्यकता वाला समय होता है इसी महीने में धान(चावल) की खेती की जाती है धान की खेती में पानी की जरूरत अधिक होती है खेतो में जितना पानी भरा रहता है फसल उतनी ही अच्छी होती है ऐसे में बुधवार से जारी बरसात ने किसानों को राहत प्रदान किया है लगातार बरसात के कारण खेतो में पानी भर गया है जिससे किसान धान की बोआई आसानी से करने लगे है परंतु वही लगातार बरसात के कारण खलिहानों व गाँव मे आने जाने वाले रास्ते भी पानी से सराबोर हो चुके है जिससे लोगो को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद बरसात के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे है उनका कहना है कि चाहे कुछ भी हो पर उनकी धान की फसल तो अच्छी होगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट