
प्रधानाचार्य-विद्यार्थियों नें की कालेज की साफ सफाई
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 18, 2018
- 856 views
उत्तर प्रदेश
समोधपुर, जौनपुर। जौनपुर जनपद के सुइथाकला क्षेत्र के समोधपुर में स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज , के प्रांगण में प्रधानाचार्य श्री रणजीत सिंह की अगुवाई में छात्रों को साथ में लेकर पूरे विद्यालय परिसर की साफ सफाई
तथा विद्यालय की नालियों की साफ सफाई की गई। सफाई का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना था । प्रधानाचार्य के साथ-साथ इस कार्य में विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
स्वच्छता जीवन को स्वस्थ रखने के लिये अत्यंत आवश्यक है। गंदगी से अनेको प्रकार की बीमारियां फैलती हैं जो स्वस्थ मानव समाज को हर दृष्टिकोण से प्रभावित करती है। गन्दगी मनुष्य को आर्थिक, शारीरिक व सामाजिक रुप से शोषित करती है। हमें स्वस्थ जीवन के लिये स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिये । प्रिंसिपल रणजीत सिंह के इस कार्य की क्षेत्र में खूब चर्चा व भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
रिपोर्टर