धनेछा गांव के गली पानी निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने एन एच दो किया जाम

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनेछा गांव की मुख्य गली में जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो सड़क को जाम कर दिया गया। इसके बाद सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती अशोक कुमार एवं थाना अध्यक्ष दुर्गावती संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम को हटाया गया। उसके बाद प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन मंगा कर सड़क के बगल से नाला की खुदाई  कर पानी का निकासी किया गया। बताते चलें कि दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत धनेछा गांव की मुख्य गली के पानी का निकासी अवरुद्ध होने के कारण कई रोज से गांव का पानी गली में इकट्ठा रहा था।जिसकी वजह से गली में काफी पानी जमा हो गया था। ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन किसी के द्वारा इस समस्या के ऊपर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस समस्या से परेशान   ग्रामीणों ने शनिवार को गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो  सड़क को जाम कर दिया जिसके बाद हरकत में आई प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मगाकर सड़क के बगल से खुदाई कर पानी का निकासी कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट