प्रीतम शुक्ल के सानिध्य में चुनाव का बिगुल बजा

प्रीतम शुक्ल के सानिध्य में चुनाव का बिगुल बजा -वाराणसी : सेवापुरी क्षेत्र के देईपुर में स्थित प्रीतम शुक्ल के आवास पर बार असोसिएशन के चुनाव हेतु अधिवक्ताओं का जमावड़ा हुआ। और चुनाव का लड़ने का बिगुल बजा। 

बार असोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री प्रभु नाथ पांडेय के समर्थन  में विकास क्षेत्र -सेवापुरी और आराजीलाइन के अधिवक्ता ,प्रीतम शुक्ल (एडवोकेट ) के अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमे दोनों विकास क्षेत्रों से लगभग ६०अधिवक्ता उपस्थित हुए। और सभी लोगों ने अपने नेता को अपना -अपना  समर्थन दिया। प्रभु नाथ पांडेय ने कहा की हम समस्त अधिवक्ताओं को पेंशन देने ,उनकी जीवन बिमा ,सुरक्षा इत्यादि सुबिधाओं का विधि पारित करने का मांग रखेगें पूर्ण करेंगे। प्रीतम शुक्ल ने सभी वक्ताओं तथा उपस्थित गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया और सभा समाप्त कर शुद्ध आहार बाटी -चोखा का आनद लिया।  पर एडवो ० श्री जितेंद्र जी ,एडवो ० श्री बच्चालाल वर्मा , एडवो ० श्री विजय बहादुर सिंह।,समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी उत्तर  प्रदेश के सदस्य श्री राजेश  शर्मा तथा शीतला प्रसाद यादव जी उपस्थित रहे।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट