खेड़ापति बालाजी मारुति नंदन की प्रतिमा स्थापित

 

निंद्रा खेड़ी /तलेन ।। तलेन के समीप निंद्रा खेड़ी गांव में नवनिर्मित मंदिर में गंगा दशमी के पावन पर्व पर आचार्य ओम प्रकाश जी शर्मा जामनेर वाले के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से मारुति नंदन जी की मूर्ति को स्थापित किया गया। मूर्ति स्थापना के 1 दिन पूर्व मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के   पश्चात रात्रि मे भजन संध्या  आयोजन हुआ । गांव निंद्रा खेड़ी मैं तलेन व आसपास के सहित आसपास के गांव श्रद्धालुओं ने  पहुंचकर मारुति नंदन के दर्शन का लाभ लिया तथा महाप्रसादी को ग्रहण किया।उक्त जानकारी मंदिर पुजारी भूपेंद्र शर्मा द्वारा  दी गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट