देवघर प्रखंड के सरसा पैक्स में बीज वितरण केंद्र का हुआ उद्घाटन

50% अनुदान पर धान बीज का वितरण

देवघर ।। झारखंड के देवघर प्रखंड के सरसा पैक्स में बीज वितरण केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने फीता काटकर किया। जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने बताया कि सरसा पैक्स में पहली बार धान बीज का वितरण किया जा रहा है जल्द ही खाद, कीटनाशी, अरहर, मूंग, उरद, बीज का भी वितरण 50% अनुदान पर किया जाएगा किसानों के हित में मुझेसे जो बनेगा मैं करूंगा किसान भारत की रीढ़ है किसानों ने मांग किया पैक्स गोदाम का निर्माण शीघ्र किया जाता तो अच्छा रहता जिप उपाध्यक्ष ने बताया किसानों को आश्वासन दिया कि आप लोग लिखित दे तुरंत इस पर कार्रवाई होगी जीटी एम सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि सरसा पैक्स में एमटीयू 7079 और एमटीसी 10-10 50% अनुदान पर किसानों को कूपन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है ।

 

उन्होंने बताया कि अभी भी समय है जो पैक्स धान के बीज नहीं मंगा पाए हैं शीघ्रताशीघ्र बैंक ड्राफ्ट जमा कर नोडल पैक्स सरासनी मोहनपुर से मंगा सकते हैं बताते चलें कि देवघर प्रखंड में हर पंचायत में पैक्स और लाइसेंस है लेकिन सभी पैक्स बीज नहीं मागंते हैं तो किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ता है जिससे जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को परेशानी होती है किसान परेशान करते हैं बीच जो भी किसान बीज ले जा रहे हैं फफूंदनाशी से उपचारित अवश्य कर के खेत में डालें मौके पर पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह, मनोरंजन देव, अजीत कुमार, प्रसाद देव,मदन मरांडी, सुबोध सिंह, चंडी देव,लखन देव, सिकन्दर देव, गुलाब सोरेन,प्रेम कुमार देव सुधीर दास अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट