जौनपुर । अपना दल (एस) ने जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रीता पटेल को बनाया अपना प्रत्याशी

जौनपुर ॥ अपना दल (एस) ने जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार के नाम पर बीते कई दिनों से चल रहीं अटकलों पर आज उस समय विराम लग गया,  भाजपा से सीट मिलने के बाद अपना दल (एस) ने रीता पटेल को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया।  डाक बंगले में प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की जिले में इकलौती विधायक डॉ. लीना तिवारी ने रीता पटेल के नाम की घोषणा की है,इस अवसर पार्टी के कई पदाधिकारी भी रहे मौजूद,जबकि जब से ये सीट अपना दल के खाते में गई थी तब से पूर्व सांसद की पत्नी श्रीकला रेड्डी के नाम की चर्चा जिले में जोरो से थी जिस पर आज पूर्ण विराम लगता नजर आ  रहा है, एक और सवाल क्या पूर्व सांसद अभी अपनी राजनितिक बिसात सेट करने में लगे रहेगे की निर्दल ही ताल ठोंकते नजर आ सकते है. 

बता दें की रीता पटेल वार्ड नंबर 59 से जिला पंचायत सदस्य हैं। इनके पति राकेश पटेल अपना दल के जिला महासचिव हैं। रीता पटेल अपने पति के साथ सात साल से अपना दल (एस) में सक्रिय रही हैं। जिला पंचायत चुनाव तीन जुलाई को होना है। भाजपा ने सहयोगी अपना दल एस को जौनपुर सीट से प्रत्याशी उतारने की हरी झंडी बृहस्पतिवार को दी। गौरतलब है कि जौनपुर में  सपा डॉक्टर जितेंद्र यादव की पत्नी निशी यादव के सहारे जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी है। 1995 में आखिरी बार भाजपा ने यहां जीत दर्ज की थी। भाजपा के कई लोग टिकट की दावेदारी में लगे थे लेकिन यह सीट अपना दल (सोनेलाल) के खाते में चली गई। आज तिक्त घोषणा क बाद राजनैतिक सरगर्मिया और तेज हो गई है अब ऊंट किस करवट लेती है ये वक्त बताएगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट