समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के विरुद्ध दुराचार व प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 29, 2021
- 434 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। खंडासा थाना क्षेत्र के चिरौली गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सहित एक अन्य युवक के विरुद्ध एक महिला ने अपने साथ एक वर्ष तक दुराचार किए जाने सहित उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी एवं विद्युत करंट से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है।खंडासा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित महिला की तहरीर पर महिला जिला पंचायत सदस्य के पति एवं एक अन्य के विरुद्ध दुराचार एवं छेड़खानी, दुराचार के प्रयास सहित जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला ने जिला पंचायत सदस्य कौशल्या देवी के पति एवं समाजसेवी प्रदीप यादव पुत्र भगवत एवं दिनेश पुत्र हौसला के विरुद्ध दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 1 वर्ष से प्रदीप यादव उनके साथ 20 से अधिक बार धमका कर दुष्कर्म कर चुके हैं और उनकी नाबालिग बेटी के साथ कई बार छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किए।यह बात उसने लोकलाज के भय से किसी को बताया तक नहीं।यही नहीं उपरोक्त प्रदीप यादव ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर कई बार धमकाया और जान से मार डालने की धमकी तक दी तथा विद्युत करंट भी लगा कर जान से मारने का प्रयास भी किया।पीड़ित महिला की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने आरोपी समाजसेवी प्रदीप यादव एवं दिनेश यादव के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1/21 धारा 323, 308, 354 ख, 376, 506, 511आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
रिपोर्टर