भारत गैस के सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली


रुधौली, जौनपुर। जौनपुर जनपद के सुइथाकला क्षेत्र के आर के भारत गैस , रुधौली की गाड़ियां क्षेत्रीय लोगों से अनावश्यक रुप से पंद्रह से ₹20 होम डिलीवरी के चार्ज के रूप में वसूल कर रहे हैं।  जिस संबंध में एजेंसी पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीके तिवारी की गाड़ी को प्राइवेट तौर पर लगाया गया है जिससे वह इस तरह से अलग से चार्ज करते हैं, बाकी अन्य गाड़ियों पर ऐसा नहीं है । किंतु विचारणीय यह है कि इस तरह से प्राइवेट तौर पर गाड़ियों को क्यों लगाया गया है? क्या अन्य गाड़ियां यह सेवा देने में समर्थ नहीं है ?या फिर इन लोगों को माध्यम बनाकर धन उगाही का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिस संबंध में मैनेजर को फोन लगाने पर उसे कोई वार्ता नहीं हो सकी किंतु गैस एजेंसी के नंबर पर बात करने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से इस चीज को स्वीकार किया । बहुत ही सोचनीय है कि कम पढ़े लिखे लोग इसे जायज समझ कर पैसे दे देते हैं जिसकी वजह से जानकार लोगों को विवाद का सामना करना पड़ता है । खास बात तो यह है कि इस तरह की वसूली 5से 6 किमी के अंदर  दायरे में भी की जा रही हैं। 

   आज डी के तिवारी द्वारा भेला में 892रुपये 50पैसे की जगह 910 रुपये न पाने पर उपभोक्ता संख्या 3435 गायत्री से सिलिंडर वापस ले लिया गया और कहा गया कि जहाँ जो भी शिकायत करनी है कर लो।हम सबसे डिलीवरी चार्ज लेते हैं और आपको भी देना पड़ेगा।  बिना  अलग से डिलवरी का पैसा लिये हम  सिलिंडर नहीं देंग और अंततः गायत्री को  सिलिंडर दिये बिना वह वाहन लेकर चला गया। 

 क्या इस तरह की धन उगाही भ्रष्टाचार नहीं है? क्या क्षेत्रीय नेता इन बातों को नहीं जानते या यह उनका मुद्दा नहीं है? क्या ऐसे होगा भ्रष्टाचार का अंत? यह कुछ ऐसे यक्ष प्रश्न हैं जो प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट