नीलामवाद पत्र के मामले में दो गिरफ्तार

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। विभिन्न मामलों के नीलामवाद पत्र वारंट के तहत पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अकोल्ही गांव के जयशंकर पांडे व पजराव गांव के मदन सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों पर उत्खनन व बैंक ऋण न चुकाने के मामले में सम्बंधित विभाग द्वारा वारंट जारी किया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट