वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने खादी-ग्रामद्योगो पर दिया बल

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में एक के बाद एक तोफा वाराणसी में देते जा रहे है और अब खादी-ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन देने में जुटे हैं। खादी ब्रांड बनाने से लेकर ग्रामीण रोजगार तक के अवसर बेहतर करने की कोशिश हो रही हैं। आधुनिक तकनीक के माध्यम से उत्पादन को ज्यादा बढ़ाने व आय में वृद्धि पर पहल हो रही है। परंपरागत तरीके को बदलकर इलेक्ट्रिक उपकरणों से कम समय में ज्यादा आपूर्ति की जा रही है। ताकि नई तकनीक को समझने में परेशानी न हो।

 कौशल उन्नयन के तहत इलेक्ट्रिक चाक, ब्लंजर, पगमिल, गैस भट्ठी, ताना मिल और मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक चाक के लिए 260 में से 80 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। इन लोगों को उपकरण अगले सप्ताह से दिया जाएगा। काशी विद्यापीठ ब्लाक और आराजीलाइन ब्लाक के गांवों में 40-40 लोगों को प्रथम बैच में प्रशिक्षित किया गया है। इसमें लोहता, कोरोता, हरिपालपुर, सोजाई, बहती, केशरपुर, राखोना, शिवबेरी, लालपुर, शकलपुर, बेनपुर, रघुपुर आदि गांव शामिल है। इसमें बीस मीरजापुर, बीस भदोही व दस वाराणसी के लाभार्थियों के लिए है। इसके अतिरिक्त तीन ताना मशीन सेवापुरी स्थित केंद्र को दिया गया। और कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट