डॉ एन डी मिश्रा को पितृशोक, प्रो पीडी मिश्रा के निधन से शहर एव गावो में शोक की लहर

देवघर ।। बिहार झारखण्ड के नेत्र विशेषज्ञ डॉ एन डी मिश्रा के पिता बिहार के जमुइं जिले के गिद्धौर निवासी के  पिता प्रो पी डी मिश्रा का बीते रात्रि निधन हो गया। स्वर्गीय मिश्रा एम एम महाविद्यालय  में भौतिकी के विभागाध्यक्ष थे। उनके निधन से शहर व गांवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अन्तिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। लोगों ने सोशल डिस्टेंस के नियमों के तहत दो गज दूरी और मास्क पहन कर शव के दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। प्रो मिश्रा के निधन पर पत्रकार दिनकर ज्योति, न्यूज मक्रा़ंत के सम्पादक गोपाल शर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसियशन के जिलाध्यक्ष डॉ आर एन प्रसाद, सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ अमित प्रसाद, डॉ सतीश ठाकुर, डॉ चितरंजन गगन, डॉ सुभाष चौधरी प्रो रामनन्दन सिंह, प्रो नागेश्वर शर्मा, प्रो फनी भूषण यादव समेत दर्जनों चिकित्सको, बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति परिजनों को इस असहय दुख को सहने की ईश्वर से प्राथना की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट