अवैध गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 09, 2021
- 385 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो एवं नशीला पदार्थ बेचने वालो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को सफलता हाथ लगी है । प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से एक युवक को 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना खंडासा अंतर्गत चौकी प्रभारी कन्दईकला ब्रह्मदत्त पांडेय हमराही सिपाहियों नीलेश कुमार सरोज व मोहित कुमार के साथ बीते 8 जुलाई को देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम मे मामूर थे। दौरान क्षेत्र भ्रमण जरिये मुखबिर खास सूचना द्वारा पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गद्दौपुर गांव की तरफ से नाजायज गांजा लेकर आ रहा। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस टीम हरकत में आ गई और मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम अखिलेश मौर्या पुत्र स्व बजरंगी मौर्या निवासी गांव बरई पार मजरे अइहार थाना रूदौली जनपद अयोध्या बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से नाजायज 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम पकड़े गए युवक को थाने ले आई जहां प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्टर