ब्लॉक प्रमुख चुनाव भाजपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी को हराया
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jul 10, 2021
- 472 views
जौनपुर ॥ जलालपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी शानदार जीत की तरफ अग्रसर है। वहीं दूसरी तरफ अपने ही दल के विधायक के भीतरघात से जौनपुर जिले के जलालपुर ब्लाक की सीट भाजपा प्रत्याशी के हाथ से निकल गई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार स्थानीय भाजपा विधायक अपने ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को हराने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़े और अंत में हराकर ही दम लिया।
बता दें कि छितौना निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार को भाजपा ने जलालपुर ब्लॉक से अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। जिसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर क्षेत्र में विधायक व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की फोटो के साथ पोस्टर भी लगाए गए थे। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के कुसिया निवासी चर्चित बेदी राम की पत्नी बादामा देवी निर्दल चुनाव मैदान में थी। लेकिन विधायक के भीतरघात से अपनी पार्टी के प्रत्याशी को मुंह की खानी पड़ी। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमारी को 35 मत प्राप्त हुए, वहीं बेदी राम की पत्नी बादामा देवी को कुल 50 मत प्राप्त हुए और वह जलालपुर ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीत गई। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख के चुनाव से दो दिन पहले विधायक के प्रतिनिधि पर बेदी राम के बेटे व कुछ अन्य लोगों द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ भी की गई थी। जिसके बाद मामला मीडिया में खूब उछला था। वही भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक ने अपने प्रत्याशी का साथ ना दे कर निर्दल प्रत्याशी बेदी राम की पत्नी का साथ दिया और उन्हें ब्लॉक प्रमुख बनाने में पूरा सहयोग किया।
रिपोर्टर