स्पर्धा शैक्षणिक सत्र का ऑनलाइन आयोजन

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षाओं के बढ़ते महत्व के मद्देनजर लोकविकास बहुद्देशीय संस्था (ठाणे) द्वारा 18 जूलाई रविवार सुबह 10 से 11.30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से युवा छात्रों के लिए स्पर्धा परीक्षा पर केंद्रित शैक्षणिक मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया. मार्गदर्शन सत्र का विषय "स्पर्धा परीक्षाओं के परिपेक्ष्य में राज्यशास्त्र विषय के स्रोत एवम अध्यनन" पर फोकस था.मार्गदर्शन सत्र में ठाणे शहर स्थित  स्कूलों के 50 मेधावी छात्रों ने भाग लिया.ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र के प्रमुख मार्गदर्शक निलेश पाटिल सर सहित में डी.आर.पाटील सर , (प्रधान अध्यापक रा.ज. ठाकूर विद्यामंदिर), पूजा प्रसाद कुलकर्णी मॅडम (प्रधान अध्यापक इंदिरा गांधी विद्यालय), तडवी सर (प्रधान अध्यापक विद्या प्रसारक संस्था  विद्यालय बालकुम) एवम संस्था सदस्य डॉ.प्रदीप वाघमारे, डॉ.ज्योति वाघमारे, डॉ.धनराज कोहचाडे,  अर्चना कोहचाडे, डॉ.अजय लोखंडे,  कल्पना लोखंडे एवं प्रो.अरुण सिंह (सेंट जेवियर कालेज, मुंबई) आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का सूत्र संचालन अस्मिता पाटिल मैडम ने किया।

उक्त संदर्भ में ठाणे स्थित लोक विकास बहुद्देशीय संस्था अध्यक्ष डॉ.प्रदिप वाघमारे ने कहा कि आगामी 4 महीनों तक संस्था प्रत्येक रविवार को शेक्षणिक मार्गदर्शन सत्रों का आयोजन करती रहेगी. ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र ठाणे शहर के गरीब और पिछड़े तबके से आने वाले तमाम विद्यार्थियों के लिए पूरी तरीके से मुफ्त चलाए जाएंगे. जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक ऑनलाइन सत्र का भरपूर लाभ उठाना चाहिए.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट