भिवंडी के पावरलूम मजदूरों के साथ लूटपाट और गुंडागर्दी, डीसीपी ने दिया आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश

भिवंडी ।। नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भंडारी कंपाउंड परिसर स्थित बलराज कंपाउंड, संदीप देसी बार के पीछे न्यू पाटिल कंपाउंड के पावरलूम कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को स्थानीय गुंडों द्वारा मारपीट कर वेतन के पैसे व मोबाइल छीनने की घटना प्रकाश में आई है। उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी के मार्गदर्शन में भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष एड प्रवीण मिश्रा के नेतृत्व में पी डी यादव, प्रेम नारायण राय, बृजेश पांडे, बाल मुकुंद शुक्ला ,संजय दुबे, नंदन गुप्ता, अजीत सिंह ठाकुर ,रामनारायण सरोज, भरत भाटी का एक शिष्टमंडल भिवंडी डीसीपी योगेश चौहाण से मिलकर पीड़ितों का हस्ताक्षर युक्त लिखित ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। डीसीपी योगेश चौहाण ने त्वरित कदम उठाते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को फोन कर लूटपाट और गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। 

गौरतलब हो कि भिवंडी शहर के भंडारी कंपाउंड परिसर स्थित बलराज कंपाउंड, संदीप देसी बार के पीछे, न्यू पाटिल कंपाउंड कई पावरलूम कारखाने हैं। जिसमें सैकड़ों मजदूर काम करते हैं।पीड़ित मजदूरों के अनुसार पिछले कई महीनों से स्थानीय कुछ गुंडे रात के समय परिसर में आकर उनके साथ धमकी देकर गालीगलौज और मारपीट कर पगार के पैसे और मोबाइल छीन लेते है। इस तरह की घटना 4 दिन पहले घटित हुई मजदूरों में से कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में की। पुलिस ने एनसीआर का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन उससे मजदूर संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने पावरलूम कारखाना बंद कर मालिकों से अपनी सुरक्षा की मांग की। मजदूरों के अनुसार मालिकों ने उन्हें समझाया कि कारखाना बंद कर काम करो। मजदूरों ने कहा कि उन्हें रात में चाय पीने और लघु शंका वगैरह करने जाने के लिए तो बाहर जाना पड़ता है। घटना से आक्रोशित मजदूरों ने काम करना बंद कर एकत्र हो गए। इस बात की जानकारी भिवंडी के कुछ उत्तर भारतीय भाजपा नेताओं को मिली, उन्होंने भिवंडी जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी के निर्देश पर मजदूरों से बातचीत कर उनकी लिखित शिकायत पर हस्ताक्षर लेकर उक्त शिष्टमंडल भिवडी डीसीपी योगेश चौहाण से मिलकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं ने बताया कि पुलिस उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नारपोली पुलिस अधिकारियों को फोन कर इस घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस के इस एक्शन के बाद मजदूर फिर से काम पर लौट आए, लेकिन मजदूर आज भी डरे और सहमे हुए हैं। मजदूरों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए घटना वाले क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट